तेजस्वी यादव BPSC अभ्यर्थियों से मिले, बोले - आप 1 कदम चलेंगे तो हम 4 कदम

तेजस्वी यादव बीपीएससी अभ्यर्थी से मिले
तेजस्वी यादव 70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने का मांग करते हुए ( सोर्स - सोशल मीडिया )

पटना के गर्दनीबाग में 70वीं बीपीएससी परीक्षा का पेपर लीक मामला को लेकर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन पिछले 6 दिनों से जारी हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देर रात करीब 10 बजे छात्र-छात्राओं के बीच धरना स्थल पर पहुंच गए। तेजस्वी कटिहार से अभ्यर्थियों के बीच धरना स्थल पहुंचकर सरकार से BPSC परीक्षा रद्द कर दुबारा से कराने की मांग शुरु कर दी। 

दरअसल, कटिहार से सीधे धरना स्थल पर पहुंचने के बाद तेजस्वी यादव अभ्यर्थियों से लगभग 30 मिनट तक बात किए, अभ्यर्थियों के परेशानियों को समझा, समस्याओं को सुनने के बाद सरकार से 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने का मांग करने लगे। उन्होंने कहा आप एक कदम चलेंगे तो हम चार कदम, सत्ता में बैठकर केवल मलाई खाने के सुख भोगनें से काम नहीं चलेगा। 


अभ्यर्थियों को इंसाफ चाहिए

तेजस्वी बोले जब हम उपमुख्यमंत्री थे तब पेपर लीक क्यों नहीं होता था, उस समय 5 लाख अभ्यर्थियों को नौकरी कैसे मिल गई थी। मुझे डिप्टी सीएम नहीं रहने से पेपर लीक हो जा रहा है, इन सब के पीछे BPSC और सरकार के लोंगो का हाथ है। अभ्यर्थियों की मांग पुरी होनी चाहिए, दिन-रात मेहनत कर परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र और छात्राओं को इंसाफ मिलना चाहिए।


सरकार क्यों जिम्मेदार है

तेजस्वी ने कहा, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है और उनको यह नहीं पता है की बिहार में क्या-क्या खेला खेला जा रहा है। सत्ता में बैठे लोग विपक्ष पर आरोप लगा रहें है जबकि सरकार अपनी गलती छिपा रहीं है, CBI और जांच एजेंसी हाथ पर हाथ रख बैठी हुई है, पेपर लीक मामले पर अभी तक किसी भी बड़े अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई है। अभ्यार्थियों को न्याय मिलना चाहिए, सभी परीक्षा सहीं तरह से आयोजित होने चाहिए।


तेजस्वी वीडियो कॉल पर क्या बात किए

धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से तेजस्वी ने कहा हम आपके मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे, एक बात हमेशा याद रखिएगा जो लड़ता है वहीं जीतता है, जब डीएम खुद थप्पड़ मारेगा तो प्रदर्शन के दौरान सुविधा कैसे दे सकेगा।जब अभ्यर्थियों ने कहा आप धरना स्थल पर हमारे साथ आइए, इस पर तेजस्वी ने कहा 4 जनवरी को परीक्षा होने से पहले मैं आपके पास आऊंगा।


BPSC परीक्षा 4 जनवरी को होगी

पटना के बापू सभागार परीक्षा परिसर के हुए बीपीएससी की रद्द परीक्षा अब 4 जनवरी 2025 को दुबारा से होगी। 13 दिसंबर और 4 जनवरी को होने वाले परीक्षा का परिणाम एक ही साथ जारी किया जाएगा। 13 दिसंबर को हुए हंगामे में कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षक से जबरन पेपर छिनकर गेट के बाहर भेक दिया था और दुसरे कक्ष में परीक्षा दे रहें अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने से रोकने की कोशिंश की थी, जिस पर BPSC के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा- हंगामा करने वाले लोंगो का खोजबीन जारी हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

              

टिप्पणियाँ