एशिया कप 2025 शेड्यूल जारी; 28 सितंबर को फाइनल
![]() |
| एशिया कप 2025 की टीम (सोर्स - सोशल मीडिया) |
नई दिल्ली: एशिया कप 2025 क्रिकेट मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एशिया कप 2025 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। एशिया कप का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान-हांगकांग के बीच खेला जाएगा। 10 सितंबर को भारत का पहला मुकाबला यूएई के साथ होगा और 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं, एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को UAE में खेला जाएगा।
एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने X-प्लेटफॉर्म पर लिखकर एशिया कप 2025 के शेड्यूल की जानकारी दी है। दरअसल, 24 जुलाई 2025 को ढ़ाका में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक हुई थी, जिसमें BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअली शामिल हुए थे। इसके अलावा, मिटिंग में अन्य 25 देशों ने भी हिस्सा लिया था। एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत कर रहा है।
एशिया कप 2025 खेलने वाली टीम
एशिया कप 2025 में कुल 8 टीम शामिल है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें 9 से 28 सितंबर तक सभी मैच यूएई में खेलेंगी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी को लेकर एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। अभी तक भारतीय टीम एशिया कप में सबसे सफल टीम रही हैं। वहीं, एशिया कप 2025 में ओमान, हांगकांग और यूएई जैसी प्रतिभाशाली टीमों का भी चयन किया गया है।
एशिया कप जीतने वाली टीम
एशिया कप का आयोजन 1983 में स्थापित "एशियाई क्रिकेट परिषद" (ACC) के द्वारा किया जाता है। इसमें एक दिवसीय और टी20 दोनों फॉर्मेट में मैच खेला जाता है। पहला एशिया कप टूर्नामेंट वर्ष 1984 में खेला गया था, जिसे भारतीय टीम ने जीता था। भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 8 खिताब जीतकर शीर्ष स्थान पर है, श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार जीत हासिल किया है। एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत-श्रीलंका के बीच श्रीलंका में हुआ था, भारत फाइनल मैच जीत गया था।
भारतीय टीम - 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023
श्रीलंका - 1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022
पाकिस्तान—2000, 2012
एशिया कप 2025 की मेजबानी
एशिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का मेजबानी भारत कर रहा है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में बीसीसीआई (BCCI) ने यह स्पष्ट किया कि यूएई में होने वाला एशिया कप 2025 की मेजबानी के लिए भारत पूरी तरह तैयार है। वहीं, एशिया कप 2023 का मेजबानी पाकिस्तान ने किया था।
पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, यूएई, और ओमान की टीम शामिल है।
दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, और हांगकांग की टीम शामिल है।
UAE में होगा एशिया कप 2025
एशिया कप 2025 UAE में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में खेलने वाले टीमों को 2 ग्रुप में रखा गया है।एशिया कप 2023 के दौरान भारत-पाकिस्तान का संबंध खराब होने के कारण भारतीय टीम पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था, तब भारत का सभी मैच श्रीलंका में खेला गया था।
दरअसल, अप्रैल 2025 में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 भारतीय मारे गए थे। भारत ने 6 और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई किया था, जिससे दोनों देशों का संबंध खराब हो गया है। संबंध खराब की वजह से पाकिस्तान भारत नहीं आएगा, इसलिए एशिया कप 2025 UAE मेें खेला जाएगा।
इसे भी पढ़े..

Post a Comment