![]() |
सांसद पप्पू यादव ( सोर्स - सोशल मीडिया ) |
पटना: पप्पू यादव ने "प्रेस वार्ता" में कहा कि पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हजारों बीपीएससी अभ्यर्थियों में से अभी तक 2 कैंडिडेट्स ने सुसाइड कर लिया है। अभ्यर्थी की आत्महत्या के लिए बीपीएससी और बिहार सरकार जिम्मेदार है। हजारों अभ्यर्थी 70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं हुई तो 1 जनवरी 2025 को बिहार बंद करेंगे।
बीपीएससी पर पैसे मांगने का आरोप
पप्पू यादव ने अर्जुन भवन स्थित आवास में "प्रेस वार्ता" में कहा, बीपीएससी में लगभग 500 करोड़ का लेन-देन हुआ है। उन्होंने कहा, पालीगंज का सोनू कुमार और मिन्तेश यादव की आत्महत्या के लिए आयोग जिम्मेदार है। पुलिस को प्राप्त हुए "सुसाइड नोट" में परीक्षा पास कराने के लिए आयोग ने पैसे मांगे थे, इसका जिक्र किया गया था। पप्पू यादव ने पटना हाईकोर्ट की बेंच से इस मामले की जांच कराने की मांग की है।
सीसीटीवी कैमरों की जांच की मांग
पप्पू यादव ने सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी तस्वीरें जनता और अभ्यर्थियों के सामने लाने की मांग की है। बीपीएससी हो या कोई अन्य परीक्षा पेपर लीक जैसे मुद्दों पर किसी प्रकार का समझौता नहीं कर सकता, बच्चों के भविष्य के साथ कोई समझौता नहीं होगा। बिहार के बच्चे लगातार "डिप्रेशन" में जा रहे हैं और "आत्महत्या" जैसे कदम उठा रहे हैं। उनकी लड़ाई मेरी लड़ाई है, चाहे मुझे किसी भी चुनौती का सामना ही क्यों न करना पड़े।
प्रश्नपत्र और समय सीमा में अनियमितताओं के आरोप
अभ्यर्थियों का आरोप है, जिस प्रश्न पत्र के सेट का प्रेक्टिस "कोचिंग सेंटरों" में कराया गया था उससे मिलता-जुलता पेपर का सेट परीक्षा केंद्रों पर उपलब्ध कराया गया था। आरोप यह भी है कि एक कोचिंग सेटर के मालिक के बच्चें को 2 दिन पहले ही इसकी प्रेक्टिस करा दी गई थी। इसलिए, हमारा आपसे अनुरोध है कि सभी परीक्षा केंद्रों की CCTV फुटेज और वीडियों की जांच की जाए और जनता के सामने लाया जाए।
इसे पढ़े...
70वीं BPSC पेपर लीक मामले में RJD के नेता शामिल
आंदोलन का 12वां दिन; चेयरमैन राज्यपाल से मिले, अंतिम निर्णय क्या था?
70वीं BPSC री-एग्जाम समाप्त; आंदोलन में प्रशांत किशोर की भूमिका
70वीं BPSC पेपर लीक मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें