![]() |
नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा की तस्वीर (सोर्स - सोशल मीडिया) |
बेतिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति यात्रा शुरु हो गया है। पहला प्रगति यात्रा पश्चिम चंपारण जिला की धरती से शुरु किया गया है। नीतीश कुमार ने पश्चिमी चंपारण में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उदघाटन किया है। पश्चिम चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल में 139 करोड़ की लागत से बना विधुत परियोजना का शिलान्यास किया गया है। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य दोन, दियारा और जंगल के क्षेत्रों में नियमित एवं वोल्टेज युक्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण में कुल 701 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की है। बगहा अनुमंडल के विकास के लिए 41 अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया गया है।
शिकारपुर को मिली कई महत्वपूर्ण योजना
नीतीश कुमार बेतिया जिला के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव पहुंचे। वहां उन्होंने SDRF भवन, मनरेगा पार्क, पुस्तकालय, अमृत तलाब और ओपेन जिम सहित 34 करोड़ 72 लाख से निर्मित हुए कुल 59 योजनाओं का उद्घाटन किया। 545 करोड़ 24 लाख की लागत से बनाए जाने वाले 300 अतिरिक्त परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया गया। इसके बाद बेतिया पहुंचकर नीतीश कुमार ने महाराजा स्टेडियम का उद्घाटन किया।
सांसद सुनील कुमार ने क्या कहा?
नीतीश कुमार का स्नेह एवं प्यार बाल्मीकि नगर के लोगों के साथ अधिक है। नीतीश कुमार किसी भी शुभ काम का शुभारंभ बाल्मीकि नगर से ही करते हैं। पहले से जारी किए गए योजनाओं की जांच पड़ताल नीतीश बखूबी करते हैं। क्योंकि, बाल्मीकि नगर नीतीश के दिल में बसता है।
विधानसभा चुनाव 2025 का एजेंडा
मुख्यमंत्री के आने से आम जनता में काफी उत्साह का माहौल है। खासकर महिलाएं इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। जीविका समूह और आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा बनाए गए तरह-तरह की हस्तकला इस यात्रा को खुबसूरत रंग दे रही हैं। इस यात्रा में कुछ महिला रंगोली बनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत करने की तैयारी में जुटी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो काम 15 सालों में नहीं हो पाया है, वह 15 से 20 दिन में पूरा होने जा रहा है, इस वजह से लोगों में काफी ज्यादा उत्साह दिख रहा है।
तेजस्वी पूर्वी चंपारण पहुंचे
तेजस्वी यादव मोतिहारी पहुंचे; सर्किट हाउस में RJD के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। तेजस्वी यादव आरजेडी के सभी नेताओं के साथ बैठकर संवाद किए। बापू सभागार में पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के सभी RJD नेताओं से उनकी मुलाकात हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वाद-संवाद किया गया। बैठक में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं के लिए विशेष रूप से बैठने की व्यवस्था की गई।
RJD के कई दिग्गज नेता हुए शामिल
बैठक में उपस्थित सभी नेताओं को एक कार्ड उपलब्ध कराया गया और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया, ताकि संवाद गोपनीय और सुरक्षित रह सके। बैठक में पंचायत अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहें।
बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और जिले में मौजूद समस्याओं पर गहराई से विचार करना था। इसके अलावा, पार्टी की रणनीति और जिले में राजनीतिक स्थिति की जानकारी प्राप्त करना और नजर बनाए रखना था।
DIG हर किशोर राय मोतिहारी पहुंचे
चंपारण रेंज के नए डीआईजी हर किशोर राय पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी पुलिस लाइन पहुंचे, जहां बुके देकर SP स्वर्ण प्रभात ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद हर किशोर राय सबसे पहले मोतिहारी पुलिस लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जिला नियंत्रण कक्ष में दाखिला लिया, जहां SP स्वर्ण प्रभात ने निरीक्षण कक्ष की सुविधायें और कार्यप्रणालीयों से अवगत कराया।
डीआईजी ने अपराध पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
इसके बाद DIG का SDPO के साथ एक बैठक हुई। बैठक के दौरान उन्होंने विलंब कार्य को जल्द निपटाने और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कुख्यात अपराधी के विरुद्ध सपीडी ट्रायल चलाया जाए और कड़ी सजा दी जाए। अंत में प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाए।
इसे पढ़े..
मोतिहारी में शौर्य वेदनम् महोत्सव का आयोजन
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें