![]() |
सत्ता पक्ष और विपक्षी नेता एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए ( सोर्स - सोशल मीडिया ) |
पटना: बिहार में 70वीं BPSC परीक्षा के पेपर लीक मामले पर सत्ता पक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाया है। डिप्टी CM विजय कुमार सिंहा ने RJD पर आरोप लगाते हुए कहा, बिहार में पेपर लीक कराने के पीछे RJD के लोगों का हाथ है। इस पर आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद के लायक नहीं है।
पटना एयरपोर्ट पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों के द्वारा पेपर लीक मामला को लेकर सवाल पूछने पर कहा, हमने कई बार पेपर लीक जैसी अहम मुद्दों पर प्रमुखता से सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव अभी तक जवाब नहीं दिए हैं, हमने उनके पीएस प्रीतम पर पेपर लीक से संबंधित मामलों पर कुछ महत्वपूर्ण सवाल उठाए थे।
RJD युवाओं का भविष्य खराब करती हैं।
बिहार के डिप्टी सीएस विजय कुमार सिन्हा ने कहा RJD वहीं पार्टी है जो सिर्फ अस्तव्यस्तता फैलाने का काम करती हैं, लोगों को दुसरे प्रदेश में पलायन करने पर मजबूर करने का काम करती हैं, नियुक्ति के बदले जमीन लिखवाने का काम करती हैं, इन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पुरी तरह नष्ट कर दिया है।
सिन्हा ने कहा, आज बिहार बदल गया है, 1 लाख 80 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है। लगभग 2 लाख युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा। जब बिहार की जनता आरजेडी को पूरी तरह नकार देगी, बिहार में रोजगार की कमी नहीं होगी। जंगल राज के कारण कोई भी निवेशक बिहार में निवेश करना नहीं चाहता था, जिससे बिहार में रोजगार के अवसर नहीं है।
स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे से लोग परेशान
तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार में अगर RJD की सरकार बनती है तो सबसे पहले माई-बहिन-मान योजना का लाभ बिहार की महिला को मिलेगा। बिहार की महिलाओं को हर महीने 2500 रूपया डायरेक्ट उनके खाते में भेजा जाएगा। वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 किए जाएंगे, इतना ही नहीं, 200 यूनिट बिजली फ्री किया जाएगा।
इसे पढ़े...
प्रशांत किशोर की मांग; बोले मुख्यमंत्री स्वेत पत्र जारी करें
आंदोलन का 12वां दिन; चेयरमैन राज्यपाल से मिले, अंतिम निर्णय क्या आया?
बिहार में कम ब्याज दर पर मिलेगा 10 लाख तक का लोन
पप्पू यादव का आरोप; अभ्यर्थी की आत्महत्या के लिए बीपीएससी जिम्मेदार
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें