70वीं BPSC पेपर लीक मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा
![]() |
70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा (सोर्स - सोशल मीडिया) |
पटना: 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा रद्द मामला पर पटना हाईकोर्ट में जन सुराज को 9 जनवरी 2025 को दायर याचिका पर कोर्ट की तरफ से मंजूरी मिल गई है। जनसुराज पार्टी के वकिल प्रणव कुमार ने गुरूवार को अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर किया था, जिसमें परीक्षा रद्द कर दुबारा से कराने का मांग किया गया था। कोर्ट की तरफ से मंजूरी मिल गई है, 31 जनवरी को सुनवाई होगा।
दायर याचिका में जन सुराज के अधिवक्ता ने यह अनुरोध किया है कि जब तक री-एग्जाम नहीं हो जाता तब तक 13 दिसंबर और 4 जनवरी को हुए परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जाए। इससे पहले, अभ्यर्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर हाईकोर्ट में जाने का निर्देश दिया था।
दरअसल, पटना हाईकोर्ट में बिते बुधवार को जन सुराज पार्टी की तरफ से एक याचिका दायर की गई थी। जन सुराज के अधिवक्ता प्रणव कुमार ने कोर्ट में अनुच्छेद 226 के तहत याचिका दायर किया था। दायर याचिका में BPSC परीक्षा रद्द कर दुबारा कराने का निवेदन किया गया था।
प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का 9वां दिन
2 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे से परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अनशन शुरु हुआ था।
प्रशांत किशोर पटना गांधी मैदान में प्रशासन की अनुमति के बावजूद अनशन पर हजारों अभ्यर्थियों के साथ बैठे रहें।
रात 9 बजे जिला प्रशासन की तरफ से हटने का नोटिस आया।
3 जनवरी को प्रशांत किशोर पर FIR दर्ज हुआ।
3 जनवरी को पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर ट्रेनों और हाइवे को बंद किया था।
4 जनवरी को बापू सभागार परीक्षा परिसर के रद्द हुए परीक्षा को पटना में 22 केंद्रों पर कराया गया।
पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने प्रशांत किशोर पर कड़ा कार्रवाई को लेकर टिप्पणी की थी।
6 जनवरी सुबह 4 बजे पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया।
पटना पुलिस ने उन्हें सिविल कोर्ट में पेश किया।
प्रशांत किशोर को बेऊर जेल भेजा गया, लेकिन देर शाम करीब 7 बजे तक उन्हें सामान के साथ जमानत मिल गई।
7 जनवरी को उनका तबीयत बिगड़ गया, जिसके बाद उन्हें मेदांता हॉपिटल में भर्ति कराया गया।
कुछ समय तक उन्हें ICU में भर्ती कराया गया, 9 जनवरी को उन्हें देर शाम तक जनरल वॉर्ड में लाया गया।
12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान
बिहार लोक सेवा आयोग ने 7 जनवरी 2025 को अंतरिम आंसर की जारी किया था। प्रशांत किशोर, पप्पू यादव और उनके कार्यकर्ताओं से लेकर छात्र और छात्रा सभी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। लेकिन आयोग का कहना था कि परीक्षा किसी भी हाल में रद्द नहीं होगा। जबकि आयोग ने सवालों से संबंधित अभ्यर्थियों से दावा आपत्ति के लिए 16 जनवरी तक का समय दिया था।
सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद करने का ऐलान किया था। पप्पू यादव ने कहा, अगर तेजस्वी यादव शामिल होते हैं, तो आंदोलन का नेतृत्व वहीं करेंगे और हम पीछे हो जाएंगे। पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भी मुलाकात कर परीक्षा रद्द करने की मांग का अनुरोध किया था।
इसे पढ़े...
प्रशांत किशोर का अनशन खत्म करने की वजह क्या थी?
जमानत के बाद PK की प्रेस कॉन्फ्रेंस; बोले बिहार में अनियमितता को करेंगे खत्म
प्रशांत किशोर की मांग; बोले मुख्यमंत्री स्वेत पत्र जारी करें
आंदोलन का 12वां दिन; चेयरमैन राज्यपाल से मिले, अंतिम निर्णय क्या आया?
पप्पू यादव का आरोप; अभ्यर्थी की आत्महत्या के लिए बीपीएससी जिम्मेदार

Post a Comment