![]() |
मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश प्लेन का मलवा (सोर्स - सोशल मीडिया) |
साउथ कोरिया: साउथ कोरिया के "मुआन एयरपोर्ट" पर बैंकॉक से साउथ कोरिया जा रही जेजू एयर कंपनी का विमान क्रैश हो गया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक विमान में कुल 181 लोग सवार थे, जिनमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे। मुआन एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से चक्का खुल नहीं पाया और प्लेन रनवे पर क्रैश हो गया। जेजू एयरलाइन कंपनी के CEO ने हादसे पर दुख जताते हुए माफी मांगी है।
भारतीय समय अनुसार रविवार सुबह 6 बजे यह घटना हुई थी। मरने वाले यात्रियों में 84 पुरुष और 85 महिला थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विमान के लैंडिंग गियर में खराबी की वजह से सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो पाया, जिसकी वजह से विमान क्रैश हुआ है। प्लेन में कुल 6 क्रू मेंबर थे, जिनमें से 4 की मौत हो गई हैं, जबकि 2 क्रू मेंबर की जान बच गई हैं।
एयरपोर्ट बाउंड्री से टकराकर प्लेन क्रैश हुआ
थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक से जेजू एयरलाइन कंपनी की 2216 नंबर की विमान को साउथ कोरिया के मुआन एयरबेस पर लैंड कराया गया था। लैंडिंग गियर खराब होने की वजह से प्लेन का पहिया खुल नहीं पाया और रनवे पर फिसलता हुआ एयरपोर्ट की दीवार से लड़ गया। जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और विमान ब्लास्ट हो गया। यात्रियों का शव प्लेन के पीछे वाले दरवाजे से निकाला गया।
दूसरी बार लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मुआन एयरपोर्ट के 'एयर ट्रैफिक कंट्रोलर' ने चेतावनी देते हुए कहा था कि, अमेरिकी कंपनी बोइंग का 737-800 प्लेन एक चिड़िया से टकरा गया है। प्लेन जब पहली बार लैंड होने जा रहा था तब पहिए नहीं खुल सके, जिससे प्लेन को कुछ समय के लिए हवा में ही उड़ाया गया।
जब दूसरी बार लैंड कराई गई, तब फिर से चक्का नहीं खुल पाया, जिसके बाद प्लेन को बैली लैंडिंग यानी बॉडी के बल पर लैंड कराया गया, जिसमें प्लेन क्रैश हो गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट में प्लेन क्रैश को चिड़िया का टकराना बताया जा रहा है।
CEO किम ई-बे ने मांगी माफी
जेजू एयरलाइन कंपनी के सीईओ किम ई-बे और कंपनी के अन्य कई अधिकारियों ने प्लेन हादसे पर दुख जताते हुए माफी मांगी है। बताया जा रहा है कि यह प्लेन 15 सालों से सुरक्षित कार्यरत था। कभी ऐसा कोई घटना नहीं हुआ है। CEO किम ई-बे ने कहा, दुर्घटना जिस भी वजह से हुआ हो, इसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। उन्होंने कहा, राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इसे पढ़े..
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें