![]() |
कोर्ट से जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर का प्रेस कॉन्फ्रेंस (सोर्स - सोशल मीडिया) |
पटना: प्रशांत किशोर को सोमवार की सुबह 4 बजे पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन 15 घंटा बाद शाम 7 बजे पटना सिविल कोर्ट से बिना किसी शर्त के उन्हें जमानत मिल गई। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शेखपुरा स्थित आवास में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा, अनशन पहले भी जारी था, अभी भी है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा, आज रात को बैठक होगी जिसमें अनशन का जगह तय किया जाएगा और 9 जनवरी 2025 को इसकी घोषणा की जाएगी।
दरअसल, प्रशांत किशोर 2 जनवरी से BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना गांधी मैदान में 5 मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। प्रशांत किशोर को गांधी मैदान में अनशन करने की अनुमति प्रशासन की तरफ से नहीं मिली थी, लेकिन बिना अनुमति के वे गांधी मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से अनशन पर बैठे थे, इसलिए पटना पुलिस उन्हें सोमवार की सुबह 4 बजे गिरफ्तार कर लिया था। पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा था कि कुल 43 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 30 की पहचान कर ली गई थी।
प्रशांत किशोर अनियमितताओं को खत्म करेंगे
पिछले कई दिनों से BPSC अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रशांत किशोर ने अभ्यर्थियों और युवाओं से अनुरोध करते हुए गांधी मैदान में गांधी जी की मूर्ति के नीचे महाजुटान करने का अपील किया था। प्रशांत किशोर बोले नीतीश सरकार को बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। हम बिहार में अनियमितता और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे।
बिहार लोकतंत्र की जननी है।
प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, बिहार में सिर्फ BPSC ही नहीं बल्कि किसी भी परीक्षा को लेकर कोई नियमितता लागू नहीं होती है। बिहार में जितने भी कोचिंग संस्थान और ऐजूकेशन कॉर्पोरेट्स चलाने वाले शिक्षक है, उनसे मेरी बात हुई है, सभी ने पेपर लीक जैसी समस्याओं की निंदा की है। अब अनियमितता करने वालों को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा। नीतीश कुमार हो या कोई दुसरा व्यक्ति, बिहार को लोकतंत्र की जननी से हटाकर लाठीतंत्र नहीं बनने देंगे।
गांधी मैदान में छात्र संसद की योजना क्या थी?
- प्रशांत किशोर ने कहा कि गर्दनीबाग धरना स्थल पर जगह की कमी है, इसलिए हम लोग कल गांधी मैदान में गांधी जी की मूर्ति के नीचे योजना बनाएंगे।
- प्रशांत किशोर ने युवाओं और छात्रों से कहा, जितने भी लोग गांधी को अपना प्रेरणा मानते हैं, वह यहां आएंगे।
- उन्होंने कहा, सिर्फ BPSC ही नहीं, अन्य परीक्षाओं में होने वाले अनियमितता पर भी हम बात करेंगे।
- सरकार की भ्रष्टाचार नीति और नकारात्मक पहलुओं पर भी बात करेंगे।
- सिर्फ अभी ही नहीं, भविष्य में कभी ऐसा अनियमितता जन्म न ले, इस पर भी विशेष रूप से बात होगी।
DSP छात्रों को कहें, आपलोग निराशावादी हैं।
DSP और अन्य अधिकारी अभ्यर्थियों से मिलने धरना स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने अभ्यर्थियों को मेमोरेंडम बनाने का निर्देश दिया था। कहा 3 या 5 लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल बनाईये, जिन्हें निवेदन पत्र के साथ CM नीतीश से मिलने दिया जाएगा। जिससे आपलोग अपनी समस्या को उनके समीप प्रस्तुत कर पाएंगे, यहीं संविधान का तरीका है।
उन्होंने कहा मेमोरेंडम इसलिए अनिवार्य हैं क्योंकि बाद में आप ये न बोलें कि ऐसा नहीं हुआ और ये नहीं हुआ। जब धरना पर बैठे एक अभ्यर्थी ने DSP से पूछा, आयोग बाद में पलट तो नहीं जाएगी न? जिस पर उन्होंने कहा, आपलोग पूरी तरह निराशावादी लगते हैं।
इसे भी पढ़े...
70वीं BPSC पेपर लीक मामला पटना हाईकोर्ट पहुंचा
प्रशांत किशोर की मांग; बोले मुख्यमंत्री स्वेत पत्र जारी करें
आंदोलन का 12वां दिन; चेयरमैन राज्यपाल से मिले, अंतिम निर्णय क्या आया?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें