वोटर परिशोधन के खिलाफ महागठबंधन का विरोध प्रदर्शन; अरेराज में सड़क जाम

मोतिहारी जिला में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन।
मोतिहारी जिला में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन।

पटना: वोटर पुनरीक्षण के विरोध में बिहार के कई शहरों में आज सड़क, हाईवे, और रेलवे ट्रैक को जाम किया गया है। महागठबंधन ने वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ 9 जुलाई को बिहार बंद करने का ऐलान किया था, जिसका असर आज पूरे राज्य में दिखा है। पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा, भोजपुर, जहानाबाद, बेगूसराय सहित राज्य के विभिन्न शहरों में RJD और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क, हाईवे और रेलवे को जाम किया है।

दरअसल, साल के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाला है। विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर वेरिफिकेशन कराने की घोषणा की थी। पारदर्शिता और नियमितता के साथ वोटिंग हो, इसको लेकर बिहार में विपक्षी पार्टी (RJD, कांग्रेस, लेफ्ट, और VIP) के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक, हाईवे, और सड़कों को जाम किया है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।

अरेराज में विरोध प्रदर्शन।

मोतिहारी जिला के अरेराज अनुमंडल (श्री सोमेश्वर नाथ धाम) में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरेराज शहर के चौराहा पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और नीतीश सरकार होश में आए के नारे लगाए। साथी ही कार्यकर्ताओं ने अपनी गाड़ियों से सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किए। कार्यकर्ताओं ने लगभग 1 घंटे 30 मिनट तक सड़क को जाम रखा फिर पुलिस के कहने पर प्रदर्शन को खत्म किए।

अरेराज में विरोध प्रदर्शन
अरेराज में विरोध प्रदर्शन

अरेराज में कार्यकर्ताओं ने बाई ओर अपनी गाड़ी लगाकर सड़क जाम किया।
कार्यकर्ताओं ने बाई ओर अपनी गाड़ी लगाकर सड़क जाम किया।

अरेराज में विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन।
अरेराज में दिखा बिहार बंद का असर।

पटना में हुआ विरोध प्रदर्शन।

पटना में इनकम टैक्स चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर और लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। राजद के कार्यकर्ताओं ने इनकम टैक्स गोलंबर पर चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी किया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। राहुल गांधी इनकम टैक्स चौराहा से चुनाव आयोग दफ्तर तक प्रदर्शन करेंगे। जिसको देखते हुए पटना पुलिस ने बिहार चुनाव आयोग दफ्तर को पुलिस छावनी चौकी में बदल दिया है।

पटना इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे राहुल गांधी
विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पटना इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे राहुल गांधी (सोर्स - सोशल मीडिया)

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तरह नीतीश सरकार और भाजपा बिहार में वोट चोरी करने की कोशिश कर रहीं है। बिहार में गरीबों के वोटों की चोरी की लालसा हम संभव नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, आपका काम संविधान की रक्षा करना है। बिहार में महाराष्ट्र की तरह की गई वोट चोरी नहीं होने देंगे।


टिप्पणियाँ